Your cart is currently empty!
संस्कृत गांव जहां आज भी संस्कृत संभाषण होता है
भारतवर्ष में आज भी कुछ ऐसे गांव विद्यमान है जहां के मूल निवासी सामान्य व्यवहार के लिए भी संस्कृत में संभाषण करते हैं इस प्रकार के गांव में सर्वप्रथम नाम आता है दक्षिण भारत के कर्नाटक के चिकमगलूर जिले के शिमोगा के पास में मुत्तुर गांव। यह गांव तुंगा नदी के किनारे बसा हुआ है यहां के जन सामान्य सभी सामान्य व्यवहार के लिए भी संस्कृत भाषा में ही व्यवहार करते हैं।
प्रातिक्रिया दे