Your cart is currently empty!
व्रत विज्ञान । कोरोना के साइड इफेक्ट व व्रत-उपवास
व्रत विज्ञान ।
निराहार वह व्रत रहने से आयुर्वेद की दृष्टि से अनेक रोगों में गंभीर शारीरिक समस्याओं का समाधान संभव है इसीलिए भारतीय संस्कृति व परंपराओं में विभिन्न व्रतों को फलश्रुति के साथ जोड़ते हुए शामिल किया गया है।
कोरोना के साइड इफेक्ट व व्रत-उपवास
भारतीय संस्कृति व परम्पराओं में व्रत व उपवास का बहुत महत्व है। यह व्रत व उपवास धार्मिक कर्मकांड का हिस्सा होने के साथ-साथ में प्रत्यक्ष रूप से स्वास्थ्य लाभ के लिए उपयुक्त है। यद्यपि अनेक विधर्मी व्रत उपवास को नहीं मानते हुए इसका मजाक उड़ाते हैं। इसके साथ ही युवा पीढी व सनातन धर्म के विरोधी अनेक वर्ग भी व्रत उपवास में आस्था नहीं रखते। परन्तु इन सभी लोगों के मुंह पर एक तमाचा है हाल ही में हार्वर्ड मेडिकल स्कूल ,बोस्टन ,यू .एस ए के वैज्ञानिक डॉ राम उपाध्याय ने कोरोना से संबंधित होने वाले साइड इफेक्ट और वैक्सीन के साइड इफेक्ट को दूर करने में व्रत को एक सटीक उपाय बताया है। इस प्रकार व्रत के विषय में वैज्ञानिक तथ्यों से भारतीय धर्म-शास्त्रों व परम्पराओं की वैज्ञानिकता स्वयं सिद्ध होती ह
Leave a Reply