पर्यावरण सम्बंधित समस्याओं का शास्त्रीय समाधान

एयर कंडीशनर नहीं है गर्मी का समाधान ।गर्मी का समाधान तितिक्षा

हाल ही में पड़ी गर्मी ने तापमान के सारे रिकॉर्ड तोड दिए हैं दिनों दिन बढ़ती गर्मी मानव जीवन में व प्रकृति के लिए संकट बनती जा रही है। ग्लेशियर पिघलते जा रहे हैं। जलाशय सूख रहे हैं, वन-वनस्पति भी इस गर्मी को दूर करने में संभव नहीं है। ऐसी स्थिति में हर कोई अपने-अपने घरों को वातानुकुलित बनाने में लगा हुआ है व एयर कंडीशनर खरीदे जा रहे हैं ।एयर कंडीशनर की मानो बाढ़ आ गई है ।एयर कंडीशनर खरीदने की होड़ मची हुई है ,स्पर्धा हो रही है। जिस प्रकार से हर घर में एक कार गाड़ी चाहिए इस तरह अब air conditioner भी चाहिए।

परन्तु वास्तव में मानव इतना स्वार्थी है कि उसकी आंखों पर पट्टी बंधी हुई है। उसकी बुद्धि पर मलीनता छाई हुई है, जिससे वह भविष्य के विषय में एक पल भी आगे देख पाने में समर्थ नहीं है। एयर कंडीशनर लगाकर क्या पृथ्वी का तापमान कम किया जा सकता है। जितने एयर कंडीशनर बढ़ेंगे उतना ही तो तापमान ज्यादा बढ़ता चला जाएगा पर मानव को कौन समझाए? वास्तव में इस भयंकर व भीषण गर्मी का समाधान एयर कंडीशनर नहीं है अपितु इसका समाधान है निरंतर वृक्षारोपण के साथ-साथ में तितिक्षा। भारतीय दर्शन शास्त्रों में तितिक्षा का अर्थ है सर्दी व गर्मी को सहन कर लेने की सहिष्णुता। वस्तुतः प्रत्येक प्राणी में सर्दी, गर्मी व बरसात को सहन करने का सामर्थ्य है।  हर कोई सर्दी को सहन कर सकता है गर्मी को सहन कर सकता है परंतु आज मानव यह समझने को तैयार नहीं है। वह थोड़ी सी भी गर्मी हो तो एयर कंडीशनर लगा लेता है व थोड़ी सी भी सर्दी हो तो हीटर लगा लेता है। वह नहीं सोचता कि उसके एयर कंडीशनर लगाने से जिस व्यक्ति के पास एयर कंडीशनर नहीं है उसको कितना नुकसान है उसको कितनी गर्मी झेलनी पड़ेगी। यह ठीक उसी प्रकार है जिस प्रकार प्रदूषण से बचने के लिए मनुष्य गाड़ी कर खरीद लेता है व शीशे बंद कर लेता है जिससे उसके अंदर प्रदूषण का आभास नहीं होता लेकिन इस कार से निकलने वाले धुएं से सड़क पर चल रहे व्यक्ति को प्रदूषण खाना पड़ता है।  ठीक उसी तरह  जो एयर कंडीशनर रूम में बैठा होगा उसको गर्मी का आभास नहीं होगा लेकिन एयर कंडीशनर से निकलने वाली गर्मी से पृथ्वी का तापमान बढ़ेगा व जिनके पास एयर कंडीशनर नहीं है उन्हें  गर्मी का शिकार होना होगा। इस स्थिति में वास्तव में एयर कंडीशनर गर्मी का समाधान हो ही नहीं सकते अपितु शास्त्रोक्त तितिक्षा व वृक्षारोपण ही गर्मी का समाधान है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEnglish